भीलवाड़ा । गंगापुर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी पकड़े है जिनके पास से तीन अवैध पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए है । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर जिले भर में पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । पुलिस के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक कैलाश जीनगर टीम के साथ गश्त पर थे उस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आमली की सरहद पर सत्यनारायण जाट निवासी शिवनाथपुरा, रायपुर जिला भीलवाड़ा के पास बिना लाइसेंस की पिस्टल और जिंदा कारतूस है । जिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपित को पकड़ा और उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए और उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया । इसी प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर पोटला बाईपास से दो अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस के साथ आरोपित भेरूलाल गुर्जर निवासी मालास थाना करेड़ा को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया । आरोपियों से पूछताछ जारी है की अवैध हथियार कहा से लाए हैं ।