जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21वीं सदी के कौशल आधारित गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस दौरान कहानी सुनाना, कविता वाचन, वाद-विवाद, काव्य लेखन, पोस्टर निर्माण, चित्र लेखन, नाटक मंचन आदि प्रतियोगिताएं विभिन्न कक्षा वर्ग वार आयोजित की गई। जीवन कौशल से संबंधित नाटिकाओं का उत्कृष्ट मंचन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। विज्ञान सर्कल एवं गणित सर्कल की बैठक का भी आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा गणित प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान गणित से संबंधित चार्ट एवं मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर के वार्ताकर डॉ. रजनीश शर्मा ने ‘शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग कैसे करें’ विषय पर वार्ता प्रस्तुत की तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के वार्ताकार डॉ. लोकेश कुमार त्रिपाठी ने ‘ रिमोट सेंसिंग एवं जीआईइस तकनीकी ‘ विषय पर सेमिनार में वार्ता प्रस्तुत की।दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने पारितोषिक प्रदान किया।