मांडल । भीलवाड़ा में कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की स्थानीय इकाई प्रभारी डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने बताया की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बी. एल. जागेटिया,प्रोफेसर, वनस्पति शास्त्र, माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा, ने विद्यार्थियों को कर्तव्य-बोध कराते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हम नियमित योग करें, स्वस्थ और निरोगी रहेंगे तभी कर्तव्य का वास्तविक बोध होगा। उन्होंने भारत के ऐतिहासिक स्वर्णिम गौरवशाली परंपराओं के प्रेरक-रोचक प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को कर्तव्य-बोध कराया। आज भारत विकसित देश बनने जा रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व-कृतित्व से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। हमें सदैव विश्व कल्याण के लिए काम करना चाहिए। अंग्रेजी कैलेंडर के स्थान पर हमें हिंदू सभ्यता के प्रतीक विक्रम संवत को दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। भारत ने विश्व के विभिन्न धर्मावलंबी के लोगों को शरण देकर अपना कर्तव्य निभाया है। आज हम प्रण ले कि जाति मुक्त समाज की स्थापना करेंगे और गुरुकुल शिक्षा पद्धति को पुन स्थापित करेंगे, क्योंकि शिक्षा ही प्राणी को साहसी बनाकर उसके समग्र व्यक्तित्व का विकास करती है। शिक्षा से ही व्यक्ति अपना जीविकोपार्जन करके आत्मनिर्भर बनता है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने नियत कर्तव्यों का हम पालन करेंगे, तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। हम जो भी कम करें उसे इष्ट कार्य मानकर करें, इससे जो खुशी की अनुभूति होती हैं, वही जीवन का वास्तविक आनंद है। कार्यक्रम में डॉ. नेमीचंद कुमावत और विद्या संबल योजना अंतर्गत कार्यरत सभी संकाय सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।