जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल में जगह जगह फल फूल रहे अवैध कोयला कारोबार पर बुधवार सुबह से ही प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा जिसके चलते कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मचा दी । उपखंड प्रशासन द्वारा क्षेत्र में चरागाह एवं बिलानाम भूमि पर जगह जगह कोयला माफियाओ अवैध रूप कब्जे कर भट्टियों द्वारा कोयला तैयार करने का कार्य धड़ल्ले से फल फूल रहे है इस अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए करीब 25 दिन बाद पुनः भट्टियों धराशाई करने का अभियान शुरू किया गया गुरुवार सुबह तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर, पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुनील शर्मा एवं थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ बामणिया तथा मुंशी पंचायत क्षेत्र में चल रही अवैध कोयला भट्टियों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कि गई प्रशासन द्वारा पहले दो घंटे में ही 20-30 कोयला भट्टियों को जेसीबी के पंजे से जमींदोज कर दिया गया दोपहर डेढ़ बजे तक इन दोनों पंचायतों में अवैध रूप चल रही 50-60 कोयला भट्टियों को ध्वस्त करने के बाद प्रशासनिक अमला निम्बाहैडाकला पंचायत क्षेत्र की और बढ़ने लगा इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिड़ला, भु. अ. निरीक्षक दुर्गेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, देवकरण टाक, पटवारी भगवती लाल, राम सिंह, मूलचंद, गिरधारी सिंह, भारती, व पुलिस जाब्ते के साथ के मौजूद थे । पुर्व में भी लोगों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन देकर के अवैध रूप से चल रही भट्टियों को हटाने की मांग कि गई थी मगर फिर प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से अवैध कोयला कारोबारियों के हौसले बुलंद हो रहे थे ।