रायला( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के बाबा फैक्ट्री के पीछे बीती रात को रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं युवक का शव कई टुकड़ों में तब्दील हो गया सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। आखिर युवक ने आत्महत्या की या अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है? यह बताना तो संभव नही है। हालांकि रायला पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र 22 से 25 वर्ष बताई जा रही है युवक ने सफेद रंग की शर्ट व फौजी कपड़े जैसा लोवर पहन रखा है। हालांकि शरीर कई टुकड़ों में तब्दील हो चुका है जिसके चलते चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। रायला थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस किसी को मृतक युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत रायला पुलिस को सूचित करें।