भीलवाड़ा। मंगलवार रात कोतवाली थाना पुलिस द्वारा हर रोज की भांति थाना क्षेत्र के बड़ला चैराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रात्रि 10:30 बजे पुलिसकर्मियों को पास ही स्थित गंदे पानी के गहरे नाले में किसी व्यक्ति के गिरे होने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सूचना कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी को दी गयी, जिस पर थाना प्रभारी मय जाब्ता व रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और भीलवाडा पुलिस के जांबाज कॉन्स्टेबल चंद्रभान छिल्लर द्वारा रस्से के सहारे नीचे उतरकर नाले में गिरे हुए व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला।