जे पी शर्मा
बनेड़ा – क्षैत्रिय विधायक लालाराम बैरवा के एस सी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद शाहपुरा आगमन पर गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य चेनु लाल गुर्जर ने बैरवा का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर कर के स्वागत किया इस दौरान भंवर लाल सेन, प्रहलाद बैरवा, धनराज गुर्जर, गोरधन, हुकमचंद,सेठु जाट सहित अन्य जने उपस्थित थे ।