भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर निजी स्कूल संचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के आदेश को प्रत्याहाहिरत करने व RTE का भुगतान दिलवाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद निजी स्कूल संचालको ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला प्रभारी कृष्ण सिंह ने कहा कि कलेक्ट्रेट पर जिले के सभी निजी स्कूल संचालक पहुंचे और मांग रखी । प्रारम्भिक निदेशक बीकानेर के द्वारा प्राईवेट स्कुल संस्थानो को प्रतिवर्ष निरीक्षण के लिए आदेशित किया गया है । लेकिन RTE के तहत पूर्व आदेशानुसार ही समय – समय पर प्राईवेट स्कुल संस्थानो का प्रतिवर्ष निरीक्षण नियमानुसार करवाया जा रहा है ऐसी स्थिति में बार बार प्राईवेट स्कुल संस्थानो का निरीक्षण किये जाने सें इन्सपेक्टर राज व भ्रष्टाचार उत्पन्न होकर प्राईवेट स्कुल संस्थानो में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ के भविष्य में विपरित प्रभाव पडेगा। और राजस्थान सरकार के दिशा निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले के सभी प्राईवेट स्कुल संस्थानो के द्वारा RTE के निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है लेकिन राजस्थान ‘सरकार के द्वारा नियमित तोर से RTE के भुगतान काफी समय से भीलवाड़ा जिले के सभी प्राईवेट स्कुल संस्थानो को नही किया जा रहा है जिस कारण भीलवाड़ा जिले के सभी प्राईवेट स्कुल संस्थानो का आर्थिक रूप उत्पीडित हो रहा है।
हमारी मांग हैं कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के आदेश को प्रत्याहाहिरत को निरस्त कराया जाकर भीलवाड़ा जिले के सभी प्राईवेट स्कुल संस्थानो के द्वारा RTE के भुगतान दिलाये जाए। यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।