काछोला ।पुलिस थाने को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 112 नंबर वाहन से संबंधित नई बोलेरो आवंटित हुई है। काछोला थाना परिसर में वाहन की विधिवत पूजन अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया है। थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया की पुलिस थाने में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया वाहन आया है, जिसमे वाहन के चारों तरफ़ कैमरों की सुविधा के साथ जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम मौजूद है, वाहन 112 नंबर पर कॉल करने पर आपातकाल में पुलिस उपलब्ध कराती है। इस नंबर पर कॉल करने से एम्बुलेंस, और आग जैसी आपात स्थितियों में भी मदद मिलती है।
त्वरित पुलिस सेवाएं: 112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस वाहन तुरंत मौके पर पहुंचेगा, जिससे आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता मिलेगी।
– सुरक्षा में वृद्धि: 112 नंबर कॉलिंग वाहन से क्षेत्र में सुरक्षा में वृद्धि होगी, क्योंकि पुलिस वाहन तुरंत मौके पर पहुंचेगा और अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा।
– आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण: 112 नंबर कॉलिंग वाहन से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी, क्योंकि पुलिस वाहन तुरंत मौके पर पहुंचेगा और अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा।
– महिला सुरक्षा में वृद्धि: 112 नंबर कॉलिंग वाहन से महिला सुरक्षा में वृद्धि होगी, क्योंकि पुलिस वाहन तुरंत मौके पर पहुंचेगा और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगा।
– आपातकालीन स्थितियों में सहायता: 112 नंबर कॉलिंग वाहन से आपातकालीन स्थितियों में सहायता मिलेगी, जैसे कि दुर्घटना, आग लगना, आदि में त्वरित सहायता मिलेगी।
वाहन की पूजा अर्चना के दौरान दीवान रामेश्वर लाल सोनी, राजेश कुमार मीणा, गोपेश कुमार , जीतराम प्रजापत,सीमा कुमारी पुलिस स्टाफ कर्मी उपस्थित रहे