भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा और वृताधिकारी आसींद के निर्देशन में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया । जिसके तहत आसींद पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए रुनारेल के जंगलों में अवैध शराब बनाने के लिए तैयार 3 हजार वॉश को नष्ट किया साथ ही धराडिया में अवैध शराब का परिवहन करते हुए शंकर सिंह रावत को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया । दो गिरफ्तार वारंटियों परमेश्वर गुर्जर और योगेंद्र सिंह राजपूत को न्यायालय में पेश किया पांच लोगो के खिलाफ धारा 110 में इस्तगासा न्यायालय में पेश किया । इसके अलावा तीन हिस्ट्रीशीटर की जांच कर पूछताछ की गई और शांति भंग में खेमसिंह मीणा, सोनू गुर्जर और छोटू गुर्जर को गिरफ्तार किया ।