भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल की अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना व्वीन्स की मार्गदर्शिका साधना भंडारी उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया के मार्गदर्शन में अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा निशुल्क कैनोपी बड़ा छाता आदर्श नगर तिलक नगर रोड सब्जी मंडी स्ट्रीट वेंडर सब्जी बेचने वाली बहन को दिया गया ।सचिव बीना जैन ने बताया कि फुटपाथ पर अपना रोजगार चलाने वाले लोगों छत्रछाया कैनोपी दि जाती है छाते का उपयोग गंभीर मौसमी तत्वों या धूप से सुरक्षा के लिए एंव इसका उपयोग बारिश और ओलावृष्टि जैसे गंभीर मौसम तत्वों से बचाव हेतु किया जाता है, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा प्राप्त निशुल्क कैनोपी छत्रछाया छाता हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर दिया जाता है । जिससे फुटपाथ पर रोजगार व्यापन कर रहे व्यक्ति कैनेपी छत्रछाया लगाकर गर्मी बरसात से बचाव कर सके एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर आसानी से अपना एवं परिवार का निर्वहन कर सके । कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की सह मंत्री दीपिका पाटनी कार्यकारिणी सदस्य नीता जैन, ममता डाँगा, रीमा श्रीमाल, सदस्य आशा खमेसरा, प्रीति जैन, स्वीटी सिपानी, पूजा डूंगरवाल, प्रेम सारस्वत शालू चपलोत हंसा कंवर सिंघावत चांद कर चांदावत आदि बहनें ने इस नेक सेवा कार्य में उपस्थिति रही कोषाध्यक्ष रानी बंब ने सभी का आभार व्यक्त किया ।