बीगोद@स्मार्ट हलचल/त्रिवेणी संगम पर वाटर कूलर भेंट किया |त्रिवेणी संगम स्थित महादेव मंदिर में भांड का खेड़ा निवासी देव प्रकाश साहू ने वाटर कूलर भेंट किया। इस मौके पर प्रभु नाथ ,जगदीश साहु ,अशोक वैष्णव, हेमंत चंदानानी, बबलू कीर, राकेश सुवालका, गोविंद शर्मा, रंगलाल धाकड सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।