Homeभीलवाड़ाशनिवार को बनाएं 7 प्रकरण, अवैध खनन में लिप्त 6 वाहन किए...

शनिवार को बनाएं 7 प्रकरण, अवैध खनन में लिप्त 6 वाहन किए जब्त

भीलवाड़ा, 27 जनवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में जिले में चल रहे खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध अभियान के तहत शनिवार को जिले में कुल 07 प्रकरण बनाकर 06 वाहन जब्त किये गये। जिनमें से 04 प्रकरण में संबंधित थाना में अवैध खननकर्त्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं, साथ ही 01 जे.सी.बी. एवं 01 टै्रक्टर-ट्रॉली पुलिस थाना सदर, 04 टै्रक्टर-ट्रॉली पुलिस थाना मांडलगढ़ में जब्त किये गये।

खनि अभियंता ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार खनिज गारनेट डीलर्स के स्टॉक से संबंधित संयुक्त जांच दल द्वरा कार्यवाही की गई एवं निकट ग्राम पूर्वावतों का खेड़ा आकोला, भीलवाड़ा तहसील में स्थित गारनेट डीलरों की फैक्ट्री में आंकलन किये जाने पर लगभग 500 टन खनिज गारनेट अनअकाउन्ट बैलेन्स पाया गया जिसे खनिज विभाग की टीम द्वारा मौके पर जब्त किया गया। जिले में अन्य गारनेट व्यवसायियों पर भी कार्यवाही संयुक्त दल द्वारा की जा रही है। जिससे खनिज के अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यवसायियों में भय व्याप्त हुआ है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES