Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़देवदा स्कूल में बिखरे देशभक्ति के रंग

देवदा स्कूल में बिखरे देशभक्ति के रंग

बन्शीलाल धाकड़

गणतंत्र दिवस समारोह देश भक्ति व राम भक्ति में हुआ सराबोर

बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल/देवदा स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में देश भक्ति के रंग बिखरे। विद्यार्थियों ने एक से एक बढ़कर देशभक्ति व राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगरपालिका चैयरमेन व समारोह के मुख्य वक्ता विनोद कंठालिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से हमारे देश में अच्छे संस्कारों के साथ धार्मिक व मानवीय मूल्य भी स्थापित हो रहे हैं। मुख्य वक्ता विनोद कंठालिया ने विद्यालय में सांसद मद से एक कमरा बनाने की घोषणा की। सांसद मद से विद्यालय में एक कमरा की घोषणा पर वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। मुख्य वक्ता व अध्यक्ष विनोद कंठालिया ने कहा कि ऐसे सुन्दर स्कूल को तो क्रमोन्नत किया जाना चाहिए। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष किशनसिंह चारण ने कहा कि अंग्रेजों से बहुत लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हमारा देश स्वतंत्र हो पाया था।आज ही के दिन 1950 में हमारा बना हुआ संविधान देश में लागू हो पाया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच राजकुमार जाट ने की। सरपंच जाट ने पंचायत में विकास कार्यों को और गति देने का वादा किया। मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बोहेड़ा के सहायक प्रबंधक अंकुर कुमार थे। सहायक प्रबंधक अंकुर कुमार ने स्कूल में अच्छी गुणवत्ता वाली दस हजार रुपये की कुर्सियां भेंट करते हुए 2100 रुपये नकद भी प्रदान किया। देवदा गांव के विष्णु सुथार व पुष्कर लाल सुथार ने विद्यालय को आजीवन 5100 रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की। इसी तरह बड़ीसादड़ी नवकार फर्नीचर के राकेश रातड़िया ने भी प्रतिभावान विद्यार्थियों व स्कूल को 5100 रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की। राकेश रातड़िया ने सूरत निवासी अंकित की स्मृति में स्कूल को एक अलमारी व तीस हजार रुपये लागत की स्मार्ट टीवी भेंट की। लाईनमैन भूदेव ने कक्षा 8 में 80% से अधिक अंक लाने gv वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 1100 प्रतिवर्ष देने की घोषणा की। समारोह में 2100 रुपये राकेश रातड़िया, 2100 रुपये धनपाल मेहता, 1100 रुपये हिम्मत सुथार, 1100 रुपये सरपंच राजकुमार जाट, 500 उप सरपंच राधेश्याम ओड़, 1100 किशन सेन ने प्रदान किये। अतिथियों ने विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पार्षद धनपाल मेहता, जगदीश कंडारा, हेमंत डांगी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन सिंह चारण, उप सरपंच राधेश्याम ओड़, राकेश रातड़िया, पूर्व उप सरपंच मनु चारण, राजकुमार जोशी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उदय लाल सुथार व पूरणसिंह चारण थे। विद्यार्थियों को एवं उपस्थित सभी लोगों को भोजन गांव के सुरेश रावत व औंकार सिंह रावत द्वारा दिया गया। संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन ने स्वागत उद्बोधन प्रदान किया। स्कूल को सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों के प्रति संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन ने साधुवाद अर्पित किया। संचालन शिक्षक पूरणदास वैष्णव एवं शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर शिक्षक कमलेश कुमार वैष्णव, जगदीश चंद्र सुथार, राम लक्ष्मण नागर, प्यारेलाल मीना व शिक्षिका रेखा पोखरना उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES