अजीज भाटी
रोपा। ग्राम पंचायत बिशनिया स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शाहपुरा के प्राचार्य जगदीप नारायण मीणा ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कक्षा-कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के स्तर की बारीकी से जानकारी ली तथा विद्यालय रिकॉर्ड और स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने पौधा लगाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान रामनिवास कोली, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। सभी ने इन पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वेच्छा से ली।
इस अवसर पर संस्था प्रधान कोली ने विद्यार्थियों को पौधों के महत्व, पर्यावरण संतुलन और हरित वातावरण की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “प्रकृति से जुड़ाव और पौधों की देखभाल आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि हर छात्र एक पौधा लगाकर उसकी जिम्मेदारी ले, तो भविष्य हराभरा और स्वच्छ बन सकता है।” विद्यालय में हुए इस आयोजन से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भाव विकसित हुआ और सभी ने मिलकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।