मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।मंगलवार को जिले में हमीरगढ़ तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।तहसीलदार विपिन चौधरी ने बताया की जिला प्रशासन के निर्देश पर हमीरगढ़ तहसील क्षेत्र में अवैध कोयला भट्ठों पर कार्रवाई शुरू की गई है।तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मय राजस्व टीम एवं पुलिस प्रशासन की साथ अवैध चल रही 104 कोयला भट्टीयों को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवाया गया। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए हमीरगढ,तख्तपुरा,मंगरोप, सियार,बिहारीपुरा ओज्याडा एवं सगतपुरिया में खातेदारी एवं बिलानाम जमीनों में संचालित 104 अवैध कोयला भट्टियों बुलडोजर से हटवाया।