Homeराजस्थानकोटा-बूंदी1 जुलाई से 11 जोड़ी सवारी गाड़ी नियमित गाड़ी संख्या से संचालित...

1 जुलाई से 11 जोड़ी सवारी गाड़ी नियमित गाड़ी संख्या से संचालित होगी


1 जुलाई से 11 जोड़ी सवारी गाड़ी नियमित गाड़ी संख्या से संचालित होगी

प.म.रेल.कोटा, 11 जून,2024

कोटा।स्मार्ट हलचल/रेलवे द्वारा 11 जोड़ी स्पेशल सवारी गाड़ियों को दिनांक 01 जुलाई,2024 से नियमित गाड़ी संख्या से संचालित किया जा रहा है। नियमित गाड़ी संख्या से संचालित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:-

1. गाड़ी संख्या 04793/04794, सवाई माधोपुर-मथुरा-सवाई माधोपुर स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन अब नियमित गाड़ी संख्या 54793/54794 से संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 09605/09606, गंगापुर सिटी-अजमेर-गंगापुर सिटी डीएमयु स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 79601/79602 से संचालित होगी।

3. गाड़ी संख्या 06613/06614, झालावाड़ सिटी-कोटा-झालावाड़ सिटी स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61613/61614 से संचालित होगी।

4. गाड़ी संख्या 06615/06616, नागदा-कोटा-नागदा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61615/61616 से संचालित होगी।

5. गाड़ी संख्या 06621/06622, कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा-सवाई माधोपुर स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61621/61622 से संचालित होगी।

6. गाड़ी संख्या 06633/06634, कोटा-बीना-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61633/61634 से संचालित होगी।

7. गाड़ी संख्या 06647/06648, कोटा-चौमहला-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 61623/61624 से संचालित होगी।

8. गाड़ी संख्या 05833/05834, कोटा-मंदसोर-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59833/59834 से संचालित होगी।

9. गाड़ी संख्या 05837/05838, कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59837/59838 से संचालित होगी।

10. गाड़ी संख्या 05839/05840, कोटा-अकलेरा-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59839/59840 से संचालित होगी।

11. गाड़ी संख्या 05913/05914, कोटा-यमुना ब्रिज/आगरा फोर्ट-कोटा स्पेशल गाड़ी अब नियमित गाड़ी संख्या 59813/59814 से संचालित होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

RELATED ARTICLES