Homeभीलवाड़ाबिजोलिया में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास एवं भावपूर्ण माहौल में मनाया...

बिजोलिया में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास एवं भावपूर्ण माहौल में मनाया गया

बिजोलिया-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन, जावदा रोड बिजोलिया , धार्मिक स्थल तिलस्वा एवं समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सामूहिक योग अभ्यास
21 जून 2025 — एक ऐसा प्रभात जब बिजोलिया की हवाओं में आत्मअनुशासन, शांति और सामूहिक ऊर्जा की तरंगें स्पष्ट महसूस की जा सकती थीं। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूरा उपखंड क्षेत्र योगमय हो गया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक जीवंत अनुभव बन गया।

प्रमुख आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन, जावदा रोड, धार्मिक स्थल तिलस्वा, और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 6.45 बजे आरंभ हुए, जहाँ 1900 से अधिक लोगों ने पूर्ण समर्पण से सहभागिता निभाई।
तहसीलदार श्री ललित डिडवानिया,
नगरपालिका ईओ श्री पंकज कुमार, विकास अधिकारी श्री अशेष शर्मा सीबीईओ श्री दिलीप सिंह ब्लॉक चिकित्सालय प्रभारी डॉ रिजवाना खान,डॉ अजय यादव,डॉ डी एस मेहर,होमियोपैथ चिकित्सक डॉ सोनिया,सुश्री संजू गुर्जर,यूनानी कंपाउंडर रिजवाना, जनप्रतिनिधि श्रीओम जी मेडतिया, श्री मुकेश धनोपिया,श्री वेदप्रकाश तिवारी,श्री सुनील जोशी,श्री हितेंद्र राठौर, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
योग प्रशिक्षक श्री अभिषेक तैली एवं सुश्री राजकुमारी चौधरी ने जब योगासन, प्राणायाम और ध्यान सत्र का संचालन किया, तो मानो प्रकृति और मानव शरीर के बीच संवाद शुरू हो गया। आसनों की हर गति, हर श्वास ने भाग ले रहे जनों को न केवल शारीरिक रूप से जागरूक किया, बल्कि उनके अंतर्मन को भी छू लिया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह ने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और विद्यार्थियों की सजग भागीदारी को सराहा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार नागर ने भावुक स्वर में कहा, “योग दिवस केवल एक आयोजन नहीं, यह आत्मा को शरीर से जोड़ने की सच्ची साधना है। जब हजारों लोग एक साथ श्वासों का संतुलन साधते हैं, तो वह दृश्य केवल देखने लायक नहीं, जीने लायक होता है।”
उन्होंने सभी विभागों, शिक्षकों, ग्राम प्रतिनिधियों और नागरिकों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए आग्रह किया कि योग को एक दिन की क्रिया नहीं, जीवन की दिनचर्या बनाएं।

कार्यक्रम का “प्रतिदिन योग करने” के संकल्प ,जागरूता मतदाता संकल्प साथ हुआ। यह केवल एक समापन नहीं था — यह एक नई शुरुआत थी, एक ऐसे समाज की ओर, जो स्वस्थ, सजग और संतुलित हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES