Homeअजमेरबारह फ़ीट लंबे अजगर को सड़क पर घूमता देखकर सहमे लोग

बारह फ़ीट लंबे अजगर को सड़क पर घूमता देखकर सहमे लोग

*पुलिसमित्र टीम ने तुरन्त पहुचकर किया रेस्क्यू किया

(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर /अजमेर.स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में पंचकुंड रोड पर बारह फ़ीट लंबे अजगर को रेंगता देखकर क्षेत्रवासियो में हड़कंप मच गया, बारह फ़ीट लंबे अजगर करीब 30 किलो वजनी था । राह चलते जिस किसी ने अजगर को देखा भारी भरकम लंबे चौड़े अजगर को सड़क पर देखकर दहशत में आ गया ।
पंचकुंड रोड निवासी सिलोन सोनी ने इसकी सूचना पुष्कर में लंबे समय से सांपो की जान बचाने वाली टीम पुलिसमित्र को दी । जिस पर तुरन्त टीम इंचार्ज अमित भट्ट के साथ स्नेक रेस्क्यू राजेन्द्र वच्चानी, सांवरा शर्मा बिना समय गंवाए मौके पर पहुचे ।
मौके पर देखा कि अजगर बिलजी की डीपी से लिपटकर डीपी पर चढ़ना चाह रहा है। बारह फ़ीट लम्बे अजगर को तुरन्त ही रेस्क्यू टीम ने पकड़ा। टीम ने मौके पर मौजूद भारी भीड़ को अजगर के स्वभाव के बारे में जानकारी देकर भयमुक्त किया । अजगर के रेस्क्यू के दौरान विशालकाय अजगर ने दोबार पुलिसमित्र टीम के रेस्क्यूएर पर हमले की कोशिश भी की । परन्तु टीम के कुशल रेस्क्यूएर्स ने बड़ी ही सावधानी से अजगर को सुरक्षित पकड़कर क्षेत्रवासियो का डर दूर किया । इसके पश्चात अजगर को आबादी से दूर पुष्कर के जंगल मे दिया गया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES