Homeभरतपुर12 वें प्रतिभा सम्मान समारोह दांतारामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे सुमेरपुर विधायक

12 वें प्रतिभा सम्मान समारोह दांतारामगढ़ के मुख्य अतिथि होंगे सुमेरपुर विधायक

दांता रामगढ़ – सुरेश नेमीवाल

दांतारामगढ़:- स्मार्ट हलचल/दांतारामगढ़ तहसील कोर कमेटी सदस्य ने बताया कि 3 नवम्बर 2024 को पचार में होने वाले तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधायक एवम् गोपालन पशुपालन विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत होंगे और समाज की प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान ,समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर लाल नेमीवाल ठेकेदार पूना ( पूर्व उप सरपंच) करेंगे। संस्थापक अध्यक्ष एवं स्मारिका प्रकाशन समिति सदस्य प्रभुदयाल पिपलोदा ने बताया की कुमावत सेवा समिति दांतारामगढ़ में 1994 से लेकर अब तक सभी कार्यक्रमों की जानकारी स्मारिका पुस्तक में प्रकाशन करवाया जाएगा । इससे पहले समिति का गठन किया जाएगा एवं समिति को अवगत कराया जाएगा। तहसील युवा अध्यक्ष नवीन कुमार सिरस्वा ने पचार में की गई मीटिंग में आयोजन समिति एवं भामाशाह द्वारा सम्मान समारोह में दिए जाने वाले सहयोग के बारे में बताया कि
टेंट की व्यवस्था मदन लाल, मूलचंद ,सीताराम , महेश कुमार, जगदीश, भागचंद पुत्र हुक्मा राम बेडवाल परिवार पचार के द्वारा की जाएगी। नाश्ता की व्यवस्था सागरमल , श्यामसुंदर , रामनिवास बेडवाल परिवार पचार द्वारा की जाएगी।
चाय/ कॉफी की व्यवस्था मोहनलाल, शंकरलाल, बनवारीलाल, जितेंद्र कुमार ,बोदू राम ,प्रभु दयाल बेडवाल परिवार पचार द्वारा की जाएगी। मेहमानों का ठहराव एवं नाश्ता की व्यवस्था रामचंद्र नेमिवाल ठेकेदार पचार द्वारा की जाएगी । पानी कैंपर बोतल की व्यवस्था लक्ष्मी नारायण, हीरालाल , सागर, प्रभु दयाल अडावणिया परिवार पचार द्वारा की जाएगी। साउंड माइक की व्यवस्था भागीरथमल, गिरधारी , मुकेश कुमार, प्रहलाद, राजेंद्र दंबीवाल परिवार पचार द्वारा की जाएगी। साफा, माला, सोल की व्यवस्था रामेश्वर ,ताराचंद , बनवारी नेमीवाल परिवार पचार के द्वारा की जाएगी। पंपलेट बैनर आदि की व्यवस्था प्रभुदयाल राहुल वर्तमान पचार सरपंच नेमीवाल परिवार द्वारा की जाएगी।
पुरस्कार मोमेंटो की व्यवस्था गजानंद नेमीवाल ठेकेदार पचार,
बैग की व्यवस्था रामेश्वर लाल ,रामचंद्र , नेमीचंद नेमीवाल परिवार पचार द्वारा की जाएगी। प्रशस्ति पत्र एवं अभिनंदन पत्र श्याम सुंदर पारमुवाल वेद की ढाणी के द्वारा की जाएगी। दुपट्टा की व्यवस्था दांतारामगढ़ तहसील कुमावत सेवा समिति द्वारा की जाएगी। तहसील अध्यक्ष नेमीचंद किरोड़ीवाल एवम् पचार सरपंच राहुल नेमीवाल ने सभी उपस्थित जनो का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान भंवरलाल धुवारिया, पलसाना राकेश दादरवाल खाटू, चिरंजीलाल सिरस्वा रामगढ़, प्रीतम जलींद्रा रामगढ़, एवम् पचार युवा इकाई के अध्यक्ष जयप्रकाश, प्रमोद कुमावत, महेंद्र अडावणीया, भागीरथ गिरदावर , मोतीलाल, शंकर लाल, गजानंद, महावीर पूर्व उप सरपंच, भागचंद , मोहन लाल , विकाश , मुकेश चेजारा, कानाराम मूर्तिकार, महेश बेडवाल सहित अनेक पचार समाज वासी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES