भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां क्षेत्र के आरोली रसदपुरा गांव में 8 वी कक्षा के छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । जिसकी उम्र महज 14 वर्ष थी और निजी स्कूल में पढ़ता था । मृतक बालक के पिता ने बताया की उनका बेटा स्कूल से आया और अपने कमरे में चला गया जो काफी देर तक बाहर नहीं आया जाकर देखा तो वह फंदे से झूलता मिला इस माजरे को देख घर परिवार में कोहराम मच गया और चित पुकार फूट पड़ी । परिजन बालक को मांडलगढ़ चिकित्सालय ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । वही सूचना पर बिजौलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची घर वालो के मना करने से शव का पोस्टमार्टम नही किया गया और शव परिजनों को सौप दिया । इतनी कम उम्र में बालक ने ऐसा भयावह कदम क्यू उठाया यह कोई नही जान पाया ।