Homeअजमेरवंदे मातरम के 150 स्वर्णिम वर्ष

वंदे मातरम के 150 स्वर्णिम वर्ष

पंचायत समिति सावर में गूंजा राष्ट्रभक्ति का स्वर, स्वदेशी संकल्प के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल| माँ भारती के चरणों में नमन और राष्ट्रभक्ति के ओजस्वी उद्घोष “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर पंचायत समिति सावर में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की भव्य शुरुआत हुई। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सावर पंचायत समिति मुख्यालय सहित समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया तथा स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम की भावना से गूंज उठा। कार्मिकों ने एक स्वर में वंदे मातरम का गायन कर राष्ट्रीय एकता, स्वाभिमान एवं देश के प्रति समर्पण का संदेश दिया।
पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी से 26 जनवरी तक वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विविध राष्ट्रभक्ति गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों में वंदे मातरम गायन, स्वदेशी संकल्प तथा स्वच्छता अभियान प्रमुख रहेंगे। वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के उपरांत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन कर राष्ट्रप्रेम को नई ऊर्जा दी जाएगी।
वंदे मातरम अभियान प्रभारी प्रियंक दाधीच ने बताया कि पंचायत समिति कार्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कार्मिकों के साथ-साथ आमजन में भी देशभक्ति, स्वदेशी भावना और राष्ट्रीय चेतना को सुदृढ़ करना है।
इसी क्रम में उपखंड कार्यालय सावर में भी उपखंड अधिकारी डॉ. नेहा राजपूत के निर्देशन में वंदे मातरम गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बैरवा, लोकेश पारीक, पुष्पेंद्र कुशवाहा, मोहित बंसल, राजकुमार राव, रघु शर्मा, संजय मीणा, दुर्गेश कुमार, सूर्यप्रकाश जांगिड़ सहित अन्य कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी कर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES