भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो अवैध डोडा चूरा तस्करी के मामले में 10 सालो से फरार चल रहा था जो टॉप 10 अपराधियो में वांछित था जिस पर पुलिस ने 15 हजार रु का ईनाम घोषित किया था । थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड़ की जा रही है इसी के तहत 10 सालो से फरार 15 हजार का ईनामी और टॉप टेन में वांछित अपराधी कालूराम पिता डालीराम जाट निवासी भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है । 31 मार्च को थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया टीम के साथ नेशनल हाइवे 48 पर पुर ओवरब्रिज के नीचे नाकाबंदी कर रहे थे । चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक ट्रक कंटेनर आया । चालक नाकाबंदी को देख भागने लगा । शंका के आधार पर ट्रक को रुकवाया और चालक से नाम पता पूछा उसने अपना नाम रोहिताश पिता कृष्ण कुमार विश्नोई निवासी काजलहेड़ी थाना फतेहाबाद हरियाणा निवासी होना बताया । ट्रक की तलाशी लेने पर उसमे 564 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा, स्टील का पुराना माल स्क्रैप और ट्रक को जप्त किया उसका साथ कालू राम फरार हो गया था । अग्रिम कार्यवाही सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर को सौपी । आरोपित के फरार साथी पर पुलिस ने 15 का ईनाम घोषित किया ।