बदनोर।भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा 177 की उपखण्ड बदनोर में दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण तहसील कार्यालय के सामने बड़ के पेड़ के नीचे 16 सूत्रीय मांगो कों लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे।16 सूत्रीय मांगो में लम्बी दूरी की बसों का संचालन, आधार कार्ड सेंटर, महल का विकास, कृषि मंडी कों पुनः संचालन, सरकारी कॉलेज, विजयनगर चौराहे से सग्रामगढ़ तक सड़क निर्माण आदि मांगो कों लेकर अनशन पर बैठे ।