(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/क़स्बा स्थित पुरुषोत्तमदास आश्रम में रविवार को आदिवासी मीना सेवा समिति वालक्षेत्र द्वारा मीणा समाज का छठा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज द्वारा मीन भगवान के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा, उप जिला प्रमुख ललिता मीना, आईपीएस राजेन्द्र मीणा, आरपीएस भागचंद मीना, नोडल अधिकारी मूलचंद मीना आदि अतिथियों का आयोजकों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। समारोह में मीना समाज के 120 मेघावी छात्र-छात्रा सहित 50 राजकीय सेवाओं में चयनित कर्मचारियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल व प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर छात्राओं ने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कांति प्रसाद व उप जिला प्रमुख ललिता मीणा ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि होनहार छात्राओं को आगे बढ़ने में समाज सहयोग करें और माता-पिता शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार भी दे। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद अतिथि सीएचसी प्रभारी सुरेश मीणा, चिकित्सक डीसी मीणा, लेखक ताराचंद, प्रोफ़ेसर रामप्रताप, हरफूल, एसआई शिम्भुदयाल मीणा, पीटीआई सविता मीना, सुशीला, जयसिंह मीना, एबीडीओं गिर्राज मीणा आदि ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालन इन्द्राज हिंसला, अश्वनी बडगांव, रामशरण गुरुजी ने किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मातादीन मीणा, बुद्धराम मीणा, श्रवण लाल, पीटीआई सुमेर सिंह, मुरारी लाल, अशोक ज्ञानपुरा, कालू पंच, पाबुदान, सरदारा राम, रामसिंह वैद्य, राधे, पिंकी मीणा, पीटीआई कमलेश मीणा, संतोष गढ़ी, सीताराम सांवर सहित बड़ी संख्या में मीना समाज के लोग मौजूद थे।