19 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार को 19 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफतार कर लिया । पुलिस के अनुसार थाबोला चौराहा क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान थाबोला की ओर से आये बाइक सवार को पुलिस ने रोका। बाइक पर 2 कट्टे रखे मिले। जांच करने पर उनमें गांजा मिला, जिनका वजन करवाने पर 19 किलो 100 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा सहित बाइक जब्त कर थाबोला निवासी राजूलाल 28 पुत्र नानूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से गांजे की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।