Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजाट समाज का 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन डिग्गी में सफलता पूर्ण...

जाट समाज का 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन डिग्गी में सफलता पूर्ण सम्पन्न-31 जोडे बंधे परिणय सूत्र में,

जाट समाज का 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन डिग्गी में सफलता पूर्ण सम्पन्न-31 जोडे बंधे परिणय सूत्र में,

– मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया

(शिवराज बारवाल मीना) ।

टोंक/डिग्गी/स्मार्ट हलचल/जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति जिला टोंक के तत्वाधान में शुक्रवार, 10 मई को जाट समाज का 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन डिग्गी में सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ, जिसमें 31 जोड़े एक दूजे के हमसफर बने।
जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के प्रवक्ता मुकेश खादवाल ने बताया कि, शुक्रवार सुबह 7:15 बजे दूल्हे की निकासी धोली दरवाजा होते हुए श्री कल्याण महाराज के दर्शन करके जाट धर्मशाला पहुंची, जहां पर तोरण और वरमाला की रस्म पूरी होने के उपरांत सभी 31 जोड़ो का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ, जिसमें विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष नेनूलाल भारी के द्वारा मुख्य यजमान के रूप में सामूहिक कन्यादान किया गया। इसके बाद आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पधारकर नव विवाहित दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम मील प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम चौधरी जिला प्रमुख जयपुर, रामबिलास चौधरी पूर्व जिला प्रमुख टोंक, सत्यनारायण चौधरी पूर्व जिला प्रमुख टोंक, भैरूराम डागर प्रदेश अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा राजस्थान, श्रीमती सुभिता सिंगड़ महिला प्रदेश अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा, बीएल चौधरी देशमा, रमेश चंद धातरवाल निमेड़ा पीपलू, राजाराम जेलवाल एडवोकेट पीपलू, कमलेश कुण्डरवाल रूपवास चाकसू, शंकरलाल ढाका जिला अध्यक्ष राजस्थान जाट महासभा एवं एसडीएम मालपुरा सहित जाट समाज के अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कुंभाराम चौधरी पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष नेनुलाल भारी, संयोजक रामलाल बगडिया, पूर्व अध्यक्ष छीतरलाल ताखर, जगदीश टांडी पूर्व अध्यक्ष, हजारी बेण्डवाल पूर्व अध्यक्ष, गोपाल भलुण्डिया पूर्व अध्यक्ष, जयनारायण दहिया पूर्व अध्यक्ष, बद्री डारवाल पूर्व अध्यक्ष, गिरिराज निठारवाल पूर्व अध्यक्ष, जाट धर्मशाला अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, उपाध्यक्ष उम्मेद दगोलिया, रामकिशन मुडवाडिया, श्रीलाल सांडीवाल, हनुमान पराना, चौथमल नागा महामंत्री, रामकरण बुगालिया कोषाध्यक्ष, रामधन जावल्या प्रचार मंत्री, रतनलाल गढ़वाल सह-प्रचार मंत्री, रामलाल बुरड़क सहमंत्री, कैप्टन धन्नालाल गढ़वाल पूर्व महामंत्री, प्रहलाद दगोलिया, हीरालाल बुगालिया, बजरंग बेण्डवाल नानेर, सत्यनारायण दहिया, हीरालाल चौधरी एडीईओ, शिवनंदन चौधरी पूर्व सरपंच सांखना, गोपाल खरूटिया, राजेश भारी, सत्यनारायण सरूडिया देशमी अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा मालपुरा, शिवजीलाल चौधरी सरोली मोड़, डॉ० जसवंत चौधरी, सुखलाल थाखर, किशन लाल लाम्बा, केसरलाल सुला, सियाराम चौधरी, रामनारायण सरूडिया सहित जाट समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शाम 4:00 आगंतु मेहमानों व समाज बंधुओ को भोजन कराकर एवं दूल्हे पक्ष को उपहार सामग्री का वितरण कर विदाई दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES