भीलवाड़ा । आसींद उपखण्ड के शंभूगढ थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय बाइक सवार युवक को टैंकर ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस के अनुसार युवक राधेश्याम बलाई गुलाबपुरा से अपने गांव खेजड़ी जा रहा था तभी छपरिया चौराहे के पास टैंकर ने उसे चपेट में ले लिया हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही घटना के बाद लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई सूचना पर शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गुलाबपुरा चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया वही रविवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । जानकारी के अनुसार युवक विजयनगर के महाप्रज्ञ कॉलेज में एम एस सी का छात्र था जिसका विवाह अभी पांच माह पूर्व ही हुआ था । इस हादसे ने परिजनों को तोड़कर रख दिया और घर में कोहराम मच गया ।