आसींद। आसींद थाना क्षेत्र में एक युवक का शव तलाब में तैरता मिला जो घर से खेत पर पिलाई करने की कहकर निकला था और वापस नही लौटा । जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के बटेड़ा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मुकेश उर्फ चेतन पिता भंवरलाल भील दो दिन पहले घर से खेत पर फसलों में पिलाई करने की बात कहकर निकला था जो घर वापस नही लौटा काफी तलाश की लेकिन नही मिला । बुधवार को उसका शव तलाब में तैरता दिखाई दिया । सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके कर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और आसींद अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।