भीलवाड़ा । बिजौलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम डोडा चूरा और दो वाहन जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है । मंगलवार रात्रि को गश्त करते हुए कास्या चौकी पहुंचे । इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की लग्जरी वाहन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है । तस्करों को पकड़ने के लिए सिंगोली घाटा और कास्या चेक पोस्ट पर नाकाबंदी लगाई । इसी दौरान एक स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो संदिग्ध प्रतीत हुए जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो कुछ दूरी पर दोनो के चालक वाहनों को छोड़कर खेतो के रास्ते भागने लगे । पीछा करने कर स्कॉर्पियो के चालक 20 वर्षीय मेघराज जाट निवासी भारला पुलिस थाना अराई जिला अजमेर को दबोच लिया लेकिन दूसरा आरोपी फरार हो गया । वाहनों की तलाशी लेने पर उनमें दो प्लास्टिक के कट्टो में 42 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा मिला । अवैध मादक पदार्थ और दोनो वाहनों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।