Homeस्मार्ट हलचल5-5 हजार के तीन ईनामी वांछित और एक वांछित आरोपित गिरफतार

5-5 हजार के तीन ईनामी वांछित और एक वांछित आरोपित गिरफतार

भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों की धरपकड को लेकर प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के निर्देशन में व श्याम सुंदर विश्नोई आरपीएस वृताधिकारी, वृत सदर भीलवाडा के सुपरविजन में डीएसटी टीम का गठन किया गया और तीन इनामी वांछित और एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार 29 मार्च को रिको ठेकेदार कमल कुमार गुर्जर निवासी खेल मोहल्ला पुर ने पर्चा बयान देकर बताया की वह स्वास्तिक टैक्सटाईल रिको थर्ड से अपनी मोटरसाइकिल की तरफ रवाना हुआ सांवरिया सिंथेटिक के गेट के बाहर पहुंचा ही था तभी सामने से सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आई जिसको कन्हैया लाल माली निवासी पुर चला रहा था । उस वाहन मे लादु लाल माली ,राजकुमार माली ,विनोद बिश्नोई,कन्हैया लाल गढ़वाल, निवासी पुर व छगनलाल माली, ओमा (गुलाब) माली, राजू लाल गाडरी, जयपाल चौधरी, विक्रम सिंह सभी दूसरी गाड़ी सफेद रंग की बोलेरो में एक हुंडई वेन्यू सफेद रंग गाड़ियों में बैठकर आए 8-10 आदमी और थे जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था क्रेटा गाड़ी के चालक कन्हैयालाल माली ने मेरी मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर मारी जिससे मैं नीचे गिर गया उसके बाद इन सभी लोगों ने लोहे के सरिया एवं धारदार हथियार से मेरे पर हमला कर दिया इन सभी ने मुझे जान से मारने की नीयत से हमला किया जिससे मेरे दोनों पैर में गंभीर चोट आई है वह मेरे दोनों हाथ व सिर व शरीर पर जगह-जगह चोट आई उसमे से एक आदमी ने मुंह बांध रखा था जिसने कहा कि इसको जिंदा नहीं छोड़ना इसको गोली मार दो इसके बाद यह लोग वहां से भाग गए उक्त बयान के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की । तात्कालिन पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लते हुए 9 वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए 5000-5000 रूपये इनाम की घोषणा की गई। जिनमें से पुर्व में 5 को पकड लिया गया था। बाकि के आरोपी फरार चले रहे थे। डीएसटी टीम ने अलग अलग जगह दबिश देकर जयपाल लोमरोड पुत्र भंवर लाल लोमरोड जाति जाट उम्र 28 साल निवासी हनुमान जी के मन्दिर के पास ग्राम पोस्ट जायल पुलिस थाना जायल तहसील जायल जिला नागौर हाल निवासी एच 59 बापुनगर पुलिस थाना प्रतापनगर, देवी लाल पुत्र सम्पत लाल माली उम्र 32 साल निवासी 139 माणिक्य नगर माली खेडा पुलिस थाना भीमंगज, छगन लाल पुत्र देबी लाल माली उम्र 40 साल निवासी 407 माली मोहल्ला वार्ड नम्बर 3 पुर और नारायण लाल पुत्र श्रवण लाल तेली उम्र 51 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 पुर को गिरफ्तार किया । इनमे से जयपाल, देवी लाल और छगन लाल तीनो इनामी वांछित थे जिन पर पांच- पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES