ओम जैन
शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/17 सितंबर को ग्राम पंचायत बिजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा की अगुवाई में ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर पांच की वार्डपंच पिंकी देवी जैन का पर्युषण पर्व के अंतर्गत पांच उपवास करने पर ऊपरना ओढ़ाकर सरपंच श्यामलाल शर्मा, मिट्ठू लाल जैन, गोपाल लाल राठी, प्रदीप कुमार शर्मा एवं संजय कुमार जैन द्वारा बहुमान किया गया। पिंकी देवी जैन द्वारा पांचो दिन तक बिना आहार एवं रात्रि मे बिना पानी के उपवास कर धर्म कि आराधना व भगवान की भक्ति की गई। इस अवसर पर गढ़बोर चारभुजा सेवा संस्थान के सचिव पीके सोनी ने बताया कि पर्युषन पर्व के अंतर्गत उपवास करने से आत्मशुद्धि और तपस्या के इस पर्व पर सभी को शांति और अहिंसा का संदेश मिलता है। पर्युषण पर्व में उपवास करने से जीवन में नई रोशनी और शांति मिलती है।