5100 कलशों की भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा शुरू
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी कस्बे में सवाईपुर रोड स्थित श्रीदेवनारायण गौशाला में रविवार से सात दिवसीय भागवत कथा शुरू हुई, कथा की शुरुआत से पहले मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से विशाल कलश यात्रा शुरू हुई, कलश यात्रा में आसपास के क्षेत्रों से पहुंची 5100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर इस कलश यात्रा में शामिल हुए ।देवनारायण गौशाला समिति के अध्यक्ष लादूलाल जाट ने बताया कि सवाईपुर रोड स्थित श्री सुरभि गौ तीर्थधाम श्रीदेवनारायण गौशाला में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें गोवत्स राधा कृष्ण महाराज के मुखारविंद से कथा का वाचन किया गया , इस पर्व रविवार सुबह शुभ मुहूर्त में कोटड़ी चारभुजा मंदिर प्रांगण से आसपास के दर्जनों गांवों से पहुंची महिलाएं, युवतियां एवं बालिकाएं 5100 कलशों को अपने सिर पर धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई, कलश यात्रा चौकी के मंदिर, शिवालय चौक, धर्माऊ तालाब होते हुए गौशाला पहुंची, इस शोभायात्रा में 11 बेल गाड़ियां, दर्जनों गांवों की हरि बोल प्रभात फेरियां, बैंड बाजे, अलगोजे, घोड़े, ढोल-नगाड़े आदि शामिल होंगे, वही प्रतिदिन गौवत्स राधा कृष्ण महाराज द्वारा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक कथा का वाचन किया गया, वही 29 जनवरी रात्रि को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या में गौभक्त ओम मुण्डेल के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।।