Homeराजस्थानअलवरराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंथड़ा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंथड़ा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ

 बाबू परास्या

सुथड़ा|स्मार्ट हलचल/समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (RPS ) श्री वृद्धिचन्द जी गुर्जर तथा अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य श्रीमती फोरन्ती देवी ने की प्रधानाचार्य हनुमान मीना ने अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई l मुख्य अतिथि ने बालको को शिक्षा का महत्व बताया कहा कि शिक्षा शेरनी दूध के समान जिससे विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है l बताया बालको को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय विकास में भामाशाह के योगदान को महत्वपूर्ण कार्य बताया l CR फोरन्ती देवी ने कहाँ कि शिक्षित बालक से ही शिक्षित एवं सुदृढ़ समाज का निर्माण होता है कहा कि युवापीढ़ी को मोबाइल से दूर रहकर किताबी ज्ञान लेना चाहिए l
अतिथियों ने पूर्व विद्यार्थियो,प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओ एवं भामाशाहों को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नाटक, भाषण, देशभक्ति व राजस्थानी गीतो पर प्रस्तुतिया दी। समारोह में ब्रहमप्रकाश गुर्जर ,रामावतार मीना प्रधानाध्यक बालिका सूथड़ा ,smc अध्यक्ष व सदस्य ,आँगनवाडी कार्यकर्ता उगन्ती देवी ,पंचायत vdo रमेश प्रजापत, अनिल गोपालिया ,लक्ष्मण लाल मीना मोहन मीना, विष्णु पाटीदार, रमेशनाई, राजेश जी वार्ड पंच, रमेश बैरवा ,कालूजी गुर्जर नेहरू युवक अध्यक्ष तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे l

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES