भीलवाड़ा । खनन माफियाओं और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस व प्रशासन द्वारा हर दिन कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है । जिला कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में टीम द्वारा रविवार को भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया । कार्यवाही के अंतर्गत 53 टन अवैध बजरी 3 ट्रेक्टर ट्रोली 1 डंपर और 50 टन मिक्स गारनेट जप्त किया गया वही तीन मामले दर्ज हुए । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने खान मंत्रालय की कमान अपने हाथ में रखी है अवैध खनन करने वालो और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के आदेश भी सीएम ने दिए है । जिसके तहत खान विभाग और भीलवाड़ा पुलिस संयुक्त रूप से मोर्चा संभाले हुए है । गुरुवार को बडलियास पुलिस ने 45 टन अवैध बजरी और एक ट्रेक्टर ट्रोली और डंपर जप्त किया । सदर थाना पुलिस ने चार टन अवैध बजरी के साथ एक ट्रेक्टर ट्रोली पकड़ा । बीगोद पुलिस ने भी अवैध गारनेट पर शिंकजा कसा और 50 टन मिक्स गारनेट जप्त किया । अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में 3 मामले बड़लियास थाना पुलिस ने दर्ज किए ।