Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़गणतंत्र दिवस पर संभाग स्तर पर डॉक्टर सोलंकी सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर संभाग स्तर पर डॉक्टर सोलंकी सम्मानित

बन्शीलाल धाकड़

स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र बोजुंदा चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष (मृदा वैज्ञानिक, डॉ, रतन लाल सोलंकी को गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में डॉ सोलंकी द्वारा चित्तौड़गढ़ में कृषि विज्ञान केंद्र के विकास कार्यों एवं जिले के किसानों को कृषि तकनीकी जानकारी देने एवं चित्तौड़गढ़ जिले में जैविक खेती को प्रोत्साहन देने तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले के विभिन्न ब्लॉक की ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों में सक्रिय भाग लेकर किसानों को धरती मा करे श्रृंगार एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंध पर प्रधानमंत्री की पीएम योजना के तहत जिले के किसानों को प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने का उल्लेखनीय योगदान एवं कृषि तकनीकी देने के क्षेत्र में किसानों के लिए सराहनीय कार्य हेतु संभाग स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति महोदय डॉ अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा डॉक्टर सोलंकी को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवम सराहनिय कार्यों के लिए सम्मानित किया सोलंकी के सम्मानित होने पर कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ,कर्मचारी, मित्रों तथा जिले के किसानो ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉक्टर सोलंकी को बधाइयां दी साथ ही डॉ सोलंकी को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट लेखन सम्मान, यंग साइंटिस्ट, एक्सीलेंट एक्सटेंशन अवार्ड एवं पूर्व में जिला स्तर पर पंद्रह अगस्त एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय चितौरगढ के हाथों से पूर्व में सम्मानित हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES