अजीज भाटी
रोपां:- पारोली थाना क्षेत्र के चैनपुरा पुलिया से बनास नदी में 6 माह पहले बही बाईक बनास नदी में अब जाकर मिली। गौरतलब हैं कि 6 माह पुर्व असावरी रोड़ की तरफ से चैनपुरा की तरफ जाते समय चैनपुरा पुलिया पर पानी का बहाव ज्यादा होने से मीरानगर निवासी भागचंद कीर जो कि बाईक सहित बनास नदी में बह गया। गनीमत यह रही कि बनास नदी के बीच में चट्टान आ गई। जिसे उसने पकड़ लिया। चट्टान पर बैठकर मदद की गुहार लगाई। जिससे वह बच गया। लेकिन बाईक बनास नदी में बह गई। सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वहीं काफी मशक्कत करने के बाद बाईक नहीं मिली थी। वहीं शुक्रवार को दोपहर में नहाने के दौरान जब एक युवक बनास नदी में नहा रहा था। तभी बाईक के हैंडल के युवक का पैर लगा। इसी दौरान बनास नदी से बाईक को राजू कीर, श्याम सिंह, नारायण कीर, चांदमल कीर, कालु मीणा आदि की मदद से बाईक को बाहर निकालकर बाईक को गाड़ी मालिक को सौंप दी गई।