भीलवाड़ा । 68 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता राइफल शूटिंग सत्र 2024 25 का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आरजिया मे शुभारंभ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि । प्रधानाचार्य व आयोजन सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया प्रतियोगिता 24,-9- 24 से 27-9-24 तक आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में 57 छात्र 46 छात्राएं भाग ले रही है प्रतियोगिता के दौरान चयनित खिलाड़ी अजमेर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे है इस दौरान शारीरिक शिक्षक मंजू गोस्वामी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । संचालन भगवती लाल शर्मा ने किया । इस दौरान योगेंद्र छिपा राकेश जोशी बलवीर सिंह अर्जुन सिंह मंगल सिंह उपस्थित रहे ।