बीगोद, स्मार्ट हलचल। खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं यह बात बीगोद में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र छात्रा खो खो खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि ने कही उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।।कार्यक्रम में नपा चेयरमेन संजय डांगी, पूर्व नपा चेयरमेन विनोद ओस्तवाल, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, गोर्वधन लाल वैष्णव, पूर्व उपप्रधान मुबारिक लुहार,हारून लुहार,पूर्व नपा वाइस चेयरमैन अनिता सुराणा, सरपंच मेहरुन्निशा, उपसरपंच अब्दुल वहाब,इस्माईल लुहार सहित आदि अतिथि उपस्तिथ थे।सभी अतिथियों का स्वागत राजकुमार आगल, श्याम लाल पहाड़िया, मोहित,निहाल सेन, लोकेश आगाल प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा,हेमंत मेहता,रामकुंवार धोबी,रतन लाल खटीक ने किया।प्रतियोगिता का परिचय आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्य वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र की 10 व छात्रा की 46 टीम सहित 56 टीमों के 772 खिलाड़ी खो खो खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाबिर रँगरेज,जगदीश मंत्री ने किया।
किया ध्वजारोहण –
ध्वजारोहण मुख्य तकनीकी सलाहकार रामेश्वर लाल जाट,संयोजक अरुण शर्मा द्वारा करवाया गया और साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की ।