मुकेश खटीक
मंगरोप।अफीम के साथ हमीरगढ़ पुलिस ने हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर बस के इंतजार में हाइवे पर खड़ा था।हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार कान्याखेड़ी के निकट हाइवे पर बस के इंतजार में खड़े एक संदिग्ध को पकड़कर हमीरगढ़ पुलिस नें पूछताछ की उसने खुद को हरियाणा का निवासी बताया।तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 800 ग्राम अफीम मिली।पुलिस ने अफीम जब्त कर अशोक कुमार पिता सावन राम कम्बौज उम्र 42 साल निवासी-वैदवाला,थाना सदर सिरसा,जिला सिरसा हरीयाणा कों गिरफ्तार कर लिया है।