पोटलां । वेदमाता गायत्री मंदिर के सामने यज्ञ परिसर में नवनिर्मित यज्ञ शाला में अग्नि प्रवेश कराने निम्मित यज्ञ शाला पर नवरात्रि के दौरान चल रहे नौ दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ बुधवार को रामनवमी के मौके पर पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ | पुरे नवरात्रा के दौरान चले इस पंच कुंडीय यज्ञ में ग्रामीणों व गायत्री परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के गांवों के लोगों ने भाग लिया वहीं यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व का कल्याण हो….नागरिकों में सद्भावना हो….शांति समृद्धि खुशहाली व उन्नति की मंगल कामनाएं की गई| मंदिर ट्रस्टी भगवती लाल भाटिया ने बताया कि यज्ञ शाला में अग्नि प्रवेश कराने निम चैत्र नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर 151 की कलश शोभायात्रा निकाली गई थी इसके बाद नव संवत्सर पर 9 दिवसीय पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ गायत्री शक्तिपीठ महिला प्रमुख सीता देवी पारिक ने बताया कि पंच कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति से पुर्व 51 कन्याओं का कन्या पूजन हुआ कन्या पूजन के बाद कन्या भोज का आयोजन हुआ कन्याओं को तिलक लगाकर आरती उतार कर कन्या पूजन किया गया उसके बाद सभी कन्याओं को भोजन कराया गया उससे पूर्व वेद माता गायत्री के चरणों में बैठकर प्रार्थना कर देश राष्ट्र की के लिए मंगल कामनाएं की गई ।