सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में राजकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में आज को 9 वा विश्व आयुर्वेद दिवस ( धन्वंतरि जयंती ) मनाई गई । आयुर्वेदचिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वैष्णव ने बताया की 2016 से प्रतिवर्ष धन्वंतरि जयंती पर विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है । आरोग्य के देवता धन्वंतरि से संपूर्ण विश्व के स्वास्थ्य की कामना की । इस उपलक्ष पर ग्रामीण जन से स्वास्थ्य मे आयुर्वेद और योग के योगदान पर चर्चा की गयी है । इस अवसर नर्स लाड़ आचार्य, परिचारक शान्ता देवी, कृषि अधिकारी भूरी मीणा, योग शिक्षक आजाद कुमार पाराशर, शिक्षक मो. इमरान मंसूरी, उस्मान, कुंदन आदि ने भाग लिया ।।