सीकर । राजस्थान के दो सबसे मशहूर तीर्थस्थलों – खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के लाखों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब दिल्ली से लगभग 700 किलोमीटर लंबी यात्रा कुछ ही घंटों में हेलीकॉप्टर से की जा सकती है। श्रद्धालु पवित्र दर्शनों को केवल 6 घंटे में पूरा कर सकते हैं। शनिवार को दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ हो गया है। पहले ही दिन इस सेवा का लाभ लेने पहुंचे प्रसिद्ध कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने अपने परिवार संग बाबा श्याम के दर्शन किए। उनका हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी मंदिर से 9 किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलिपैड पर उतरा।
डॉ. कुमार विश्वास ने कही ये बातें
डॉ. कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि भारत का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान हो रहा है तथा लोगों की आस्था धार्मिक स्थलों की ओर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने इस सेवा को भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का “उदयकाल” करार दिया। विश्वास ने कहा कि पहले लोगों को खाटूश्यामजी-सालासर दर्शन के लिए अलग से प्लानिंग करनी पड़ती थी, लेकिन अब इस हवाई सुविधा से भक्त एक ही दिन में दर्शन कर अपने कार्यक्षेत्र में लौट सकते हैं।
किराया और सुविधाएं
इस हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया प्रति यात्री 95 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। कंपनी के अनुसार इसमें लग्जरी सुविधाएं, वीआईपी दर्शन, आरामदायक हेलीकॉप्टर सफर, कॉम्प्लिमेंट्री लंच, होटल में ठहरने की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक जानकारी शामिल हैं।
दिल्ली में रोहिणी से मिलेगी सेवा
दिल्ली में हेलीकॉप्टर सेवा रोहिणी हेलीपोर्ट से मिलेगी। 95 हजार रुपये प्रति सीट की कीमत वाले राउंड-ट्रिप पैकेज में भोजन, हेलीपैड से मंदिरों तक परिवहन, दर्शन से पहले तरोताजा होने की सुविधाएं और प्रत्येक स्थान पर वीआईपी दर्शन की सुविधा शामिल है। भक्त व्हाट्सएप या फोन कॉल के जरिए विमानन कंपनी से संपर्क करके अपनी सीट बुक कर सकते हैं।
उड़ान का शेड्यूल
यह सेवा दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और शाम तक वापसी होगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग क्षेत्र स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग की व्यवस्था की गई है। यह हेलीकॉप्टर सेवा स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है। कंपनी का कहना है कि इस यात्रा के जरिए श्रद्धालुओं को एक साथ आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और लग्जरी अनुभव मिलेगा।