पूर्व में हुई बारिश से कई किसानों की उड़द मूंग की फसल नष्ट हुई.. कइयों ने खेतो में चला दिए हल,दूसरी फसल की उम्मीद में किसान
उड़द मूंग की फसलों में बढ़ रहा येलो मोजेक रोग,किसान चिंतित..ओर बढ़ी चिंता
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र में कईयों किसानों के लिए अत्यधिक बारिश आफत बन गई है तो कइयों के लिए वरदान साबित हो रही है। शनिवार सुबह क्षेत्र में अच्छी मूसलाधार बारिश हुई।किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं।कइयों काश्तकारों की उड़द मूंग की फसलों में पानी भर गया है।किसान लक्कीराज सिंह का कहना है कि शुरुआत में उड़द मूंग फसल बुआई के बाद हुई बारिश से कइयों किसानों की उड़द मूंग की फसल चौपट हो गई।जलभराव से व पत्ती पीली पड़ने वाले येलो मोजेक रोग ने फसलों पर फल फूल नहीं आने दिया जिससे क्षेत्र में
कई किसानों ने अपने खेतों में गलने व रोगों से नष्ट होने के बाद उत्पादन में कमी की आशंका ओर मंशानुरूप फल फूल नहीं होने के चलते खड़ी फसल में हल चला दिया।जिससे किसानों में चिंता जताई है।क्योंकि फसलों में इस बार भी उम्मीद से कम उत्पादन होना आका गया है।वही किसानों का हकाई बुवाई ओर दवाई छिड़काव का खर्च भी व्यर्थ गया।शनिवार सुबह हुई बारिश से भी खेत जलमग्न हो गए हैं।जिससे कई किसान चिंतित हैं।वही किसानों का कहना है कि पूर्व में हुए खराबे का भी अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है और अब उड़द मूंग की खड़ी फसल पर गलने व रोग से हल चलाया गया.उम्मीद है कि सरकार खराबे का आंकलन करवाकर बची हुई किसानों की फसल में मदद करेगी।