पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने मुख्य चौराहे पर सड़क खुदाई कर छोड़ी..जलमग्न हुआ चौराहा
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)मानसून की सक्रियता में चलते शनिवार सुबह क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई।बारिश ने कई व्यवस्था की पोल खोल दी।सड़को व मुख्य बाजारों और चौराहों पर पानी भर गया।खामोर में बालाजी मार्केट का मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया। एमडीआर सड़क बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़क जलमग्न हो गई।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने स्थित चौराहे पर ठेकेदार ने सड़क खोद कर छोड़ दी।8 माह बाद अभी तक सीसी सड़क निर्माण नहीं किया गया।मुख्य चौराहा लबालब जलमग्न हो गया।राहगीरों को पैदल चलने सहित वाहनों ओर स्कूली बच्चों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में हुई बारिश के पानी से मुख्य चौराहा तलैया बन गया और शनिवार सुबह हुई बारिश से पूरा चौराहा जलमग्न हो गया।ठेकेदार की लापरवाही से आमजन परेशान हैं।वही बहका खेड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर गया है।चौराहे व बालाजी मार्केट से गुजर रहे वाहनों के टायर व हेड लाइट तक पानी में डूब कर निकल रही है।मुख्य चौराहा होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।