भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 6 चोरी की बाइक बरामद की है। एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा वाहन चोरों को दबोचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह की नेतृत्व वाली टीम ने कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी में वांछित मुकेश शर्मा निवासी जगदीशपुरी कालियास थाना शंभुगढ़ और राजदीप शर्मा निवासी ब्राह्मणों की सरेरी थाना आसींद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद की है। एएसपी ओमप्रकाश सोलंकी ने स्मार्ट हलचल को बताया की 9 जुलाई 2025 को इन बदमाशो ने लाछुड़ा से दिनेश गुर्जर की बाइक चोरी की थी जिसका मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की ओर क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने और वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम बनाई और घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला की यह गैंग सामाजिक कार्यक्रम स्थलों के बाहर खड़ी मोटर साइकिलों को निशाना बनाते है । तकनीकी और मुखबिर तंत्र की सहायता से पकड़े गए बदमाशो का पता चला । जिन्हे गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमे सामने आया की दोनो अलग अलग स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों में जाते और मौका पाकर सामाजिक कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर देते । पूछताछ में आरोपियों ने 6 वारदाते बाइक चोरी की कबूल की जिस पर चोरों की निशानदेही पर 6 बाइक बरामद कर ली गई । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है । टीम में हैड कांस्टेबल मंगल सिंह, निलेश कुमार, जगदेव, कालूराम और महेंद्र सिंह शामिल थे । टीम का सुपरविजन आरपीएस रोशन पटेल सहाड़ा ने किया ।