मुकेश खटीक
मंगरोप।ग्राम पंचायत क्षेत्र के झोपड़िया गांव में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।गांव के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों की आवाजाही दूभर हो गई है।यह सड़क फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों सहित दिनभर सैकड़ों वाहनों के लिए मुख्य मार्ग है,लेकिन गंदे पानी के कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीण नरपत सिंह ने बताया कि उसके घर के बाहर से गुजर रही सड़क पर नाली का पानी जमा रहता है। बदहाल हालात के कारण लोग आए दिन फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं,आसपास के घरों के बाहर पानी भरा रहने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है।इससे गांव में डेंगू,मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रशासन को कई बार नालियों की सफाई के लिए अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोग मजबूरी में गंदगी और बीमारी के बीच जीने को विवश हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत नालियों की नियमित सफाई करवाई जाए और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।