शाहपुरा । मूलचंद पेसवानी
तहनाल ग्राम में तेजा दशमी 2 सितंबर 2025 पर विशाल तेजाजी मेले का आयोजन होगा। गुरुवार को तेजाजी महाराज के भोपाजी रामलाल गुर्जर, ठा. भगवत सिंह राणावत, रामनिवास पटेल, शंकर गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, कैलाश गाडरी, रामजस गुर्जर, उपसरपंच एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में झंडे की स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय तेजाजी मेले का शुभारंभ हुआ।सरपंच ने बताया कि तेजाजी महाराज के झंडे की स्थापना के साथ ही मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में आकर्षक विद्युत साज सज्जा सहित तेजाजी महाराज की बिंदोरी परिक्रमा स्थल को सजाने सहित अन्य कार्यों की शुरुआत कर चुकी है, 1 सितंबर नवमी को रात्रि जागरण व 2 सितंबर 2025 को तेजा दशमी पर विशाल मेले का आयोजन होगा,वहीं पंचमी गुरुवार रात्रि से लगातार लोक कलाकारों द्वारा चारभुजा मंदिर के सामने लोककला कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।