बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरसोरा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने गांव देवसन निवासी सुरेश गुर्जर व नई सड़क खेडा श्यामपुरा निवासी अंकित यादव को गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है इस डकैती योजना में कौन कौन शामिल थे।इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।