नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनें – कुलगुरू प्रो. भगवती प्रसाद सारास्वत
कोटा। स्मार्ट हलचल|कोटा विश्वविद्यालय में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रतिभागियों और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कुलगुरू प्रो. भगवती प्रसाद सारास्वत ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसे युवा तैयार करना है जो नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।
कुलगुरू सारस्वत ने इस बात पर जोर दिया कि आज के युग में केवल डिग्री प्राप्त करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यावहारिक कौशल और उद्यमशीलता की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य ऐसे युवा तैयार करना है जो भविष्य में रोजगार के अवसर सृजित कर सकें।
स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त ऑनलाइन कार्यशाला “करियर एक्सीलरेटर: मास्टरिंग इन-डिमांड स्किल्स” तथा PMKVY के अंतर्गत दो मुख्य कोर्सों के प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। जिसमें मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स और बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंस और फैसिलिटेटर के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।ये प्रमाणपत्र राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं और विद्यार्थियों के रोजगार की संभावनाओं को काफी बढ़ाते हैं।
समारोह में डॉ. अनुकृति शर्मा व डॉ. रोहित नंदवाना द्वारा कुलगुरू प्रो.बी पी सारस्वत के स्वागत से हुई।
डॉ. के.के. शर्मा, सहायक प्रोफेसर द्वारा औपचारिक स्वागत भाषण दिया। जिसमें उन्होंने कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. श्रुति अरोरा, अतिथि फैकल्टी ने कार्यक्रम का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया।डॉ. श्वेता व्यास, सहायक प्रोफेसर द्वारा कुलपति को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। सुश्री पायल दीक्षित द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया।कार्यक्रम का संचालन अतिथि फैकल्टी डॉ. प्रिया सोडानी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।इस अवसर म्यूजिक विभाग से अनिता मीणा,हेरिटेज विभाग डा.शहनशाह खान,डा नवनीत भी उपस्थित रहे।


